एयरटेल के 5जी नेटवर्क के पांच करोड़ ग्राहक हुए, सभी जिलों में उपलब्ध हैं 5जी प्लस सेवाएं

airtel-5g-plus

नयी दिल्ली,  भारती एयरटेल ने शनिवार को कहा कि उसके 5जी नेटवर्क पर पांच करोड़ ग्राहक हो गए हैं। कंपनी ने बताया कि एयरटेल 5जी प्लस सेवा शुरू करने के एक साल के अंदर ही उसने यह उपलब्धि हासिल की है।.

सुनील मित्तल की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी ने कहा कि एयरटेल 5जी प्लस सेवाओं की पहुंच देश के सभी जिलों में हो गई है।.