भारत में अफगान दूतावास ने एक अक्टूबर से कामकाज बंद करने की घोषणा की

Afghan-Embassy-in-India-stopped-functioning

नयी दिल्ली, भारत में अफगानिस्तान के दूतावास ने मेजबान देश से सहयोग नहीं मिलने का दावा करते हुए शनिवार रात को घोषणा की कि वह एक अक्टूबर से यहां अपना कामकाज बंद कर रहा है।.

अफगान दूतावास ने एक बयान में कहा कि उसे इस फैसले की घोषणा करते हुए अफसोस हो रहा है।.