नयी दिल्ली, अडाणी ग्रीन एनर्जी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) का एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग 149 प्रतिशत बढ़कर 371 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी के बेहतर नतीजों में मुख्य रूप से बढ़ी हुई बिक्री का योगदान रहा।
अडाणी ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 149 करोड़ रुपये रहा था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,589 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,684 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी की बिजली की बिक्री 306.7 करोड़ यूनिट से बढ़कर 573.7 करोड़ यूनिट हो गई।
अडाणी ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिंह ने कहा कि गुजरात के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा क्लस्टर बनाने की दिशा में कंपनी ने पहले ही वहां 5,000 से अधिक का श्रमबल तैनात कर दिया है।