अभिनेत्री श्रुति बापना का थिएटर से सिल्वर स्क्रीन तक का सफर

20200704_144812-01_photos_v2_x2_photos_v2_x2-2x1_0

भारतीय फिल्मों, वेब श्रृंखला और टीवी शो में काम कर चुकी अभिनेत्री श्रुति बापना ने थिएटर करते हुए अयान मुखर्जी व्‍दारा निर्देशित ‘वेक अप सिड’ (2009) से अपने फिल्मी केरियर की शुरुआत की। इसके बाद वह अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्‍हा स्‍टारर ‘राउडी राठौड़’ (2012) के एक कैमियो और ‘एक दीवाना था’ (2012)  में अनु कुलकर्णी के एक छोटे किरदार में नजर आईं। 2013 में इरफान खान स्‍टॉरर ‘द लंचबॉक्स’ (2013) में   श्रुति ने मेहरून्निसा का जो किरदार निभाया, वह भी ज्‍यादा बड़ा नहीं था लेकिन इस फिल्‍म के साथ श्रुति पहली बार अपनी पहचान स्‍थापित करने में कामयाब रहीं । उसके बाद उसी साल श्रुति की एक और फिल्‍म ‘वॉर छोड़ ना यार’ (2013) रिलीज हुई।  

‘गब्बर इज बैक’ (2015) ‘डैडी’ (2017) ‘चित्रकुट’ (2019) और ‘मर्दानी 2’ (2019) जैसी फिल्‍मों में छोटे छोटे किरदारों में काम करते हुए श्रुति के कैरियर को बस इतना ही फायदा हुआ कि उनकी फिल्‍में आती रहीं और वह उनमें नजर आती रहीं। 2012 में ‘सावधान इंडिया’ के कुछ ऐपीसोड्स में काम करते हुए छोटे पर्दे पर डेब्‍यू कर चुकी श्रुति बापना को जब  फिल्‍मों में मनचाही कामयाबी नहीं मिली, तब उन्‍होंने अपना सारा फोकस फिल्‍मों के बजाए छोटे पर्दे पर कर लिया। श्रुति ‘ससुराल गेंदा फूल’ (2012) ‘सास बिना ससुराल’ (2010–2012) ‘छनछन’ (2013) ‘इश्क किल्स’ (2014) जैसे धारावाहिकों में नजर आईं। ‘सास बिना ससुराल’ (2010–2012)  में नितिका और ‘ये है मोहब्बतें’ (2013-2017) में वंदिता बाला चंद्रन के किरदारों में श्रुति को जबर्दस्‍त सफलता मिली।

ओटीटी के आ जाने के बाद श्रुति बापना ने, इमेजिन टीवी पर जसुबेन जयंतीलाल जोशी की ‘जॉइंट फैमिली’ में पारुल की भूमिका निभाते हुए डिजिटल वर्ल्‍ड में डेब्‍यू किया। उसके बाद से श्रुति अब तक  ‘सेंस 8’ (2015–2018) में देवी, ‘गर्ल्स ऑन टॉप’ (2016) में  डायना, ‘मेडिकली योर्स’ (2019) में चांदनी मैम, ‘द वर्डिक्ट 2 स्टेट वर्सेस नानावती’ (2019) में श्रीमती त्रिवेदी, ‘ब्रीथ: इनटू द शैडोज़’ (2020) में नताशा गरेवाल और ‘ह्यूमन’ (2022) में सुचेता शेखावत के किरदारों में कमाल की अदाकारी का दमखम दिखा चुकी हैं। एकता कपूर की वेब सिरीज ‘मेडिकली योर्स’ (2019) में चांदनी मैम के किरदार में एक मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर की पोस्‍ट पर रहते हुए वह जिस तरह से अपनी ही क्‍लास के कुछ स्‍टूडेंटस के साथ शारिरिक संबंध बना बैठती हैं, वह नाजारा आज की नौजवान पीढी के लिए गजब का रहा।  उसके बाद दर्शक इस एक्‍ट्रेस के दीवाने हो चुके हैं। इस वेब सिरीज में श्रुति का बोल्‍ड ग्‍लैमर और उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है।