कार्य समिति की बैठक में खुले मन से होगी चर्चा, दूसरे दलों में हमारी तरह लोकतंत्र नहीं : कांग्रेस

65055876615c6

हैदराबाद,  कांग्रेस ने अपनी कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से पहले शनिवार को हैदराबाद में कहा कि अगले लोकसभा चुनाव और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले हो रही इस बैठक में पार्टी के नेता खुले मन सेचर्चा करेंगे और अपने सुझाव देंगे।.

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस के भीतर जो लोकतंत्र है, वो दूसरे दलों में नहीं है।.