एशिया कप फाइनल से पहले तीक्षणा की चोट ने श्रीलंका की परेशानी बढ़ाई

maheesh-theekshna-doubt-for-asia-cup-2023-final_large_1546_150

कोलंबो,  श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षाना मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल में खेलना संदिग्ध है। तीक्षणा की चोट की गंभीरता का पता स्कैन के बाद चलेगा।.

पाकिस्तान के खिलाफ  गुरुवार को श्रीलंका की दो विकेट की जीत के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय तीक्षणा के दायें हैमस्ट्रिंग (पैर की मांसपेशियों) में  खिंचाव आ गया।.