श्री श्री रविशंकर ने जी20 अध्यक्षता के लिए भारत की सराहना की

1019005-shri-shri-ravi-shankar-ukraine-crisis

संयुक्त राष्ट्र,  आध्यात्मिक नेता श्री श्री रविशंकर ने भारत की जी20 अध्यक्षता की सराहना करते हुए कहा कि शिखर सम्मेलन में संयुक्त बयान को लेकर सफलता हासिल करना “अत्यंत कठिन” था और यह टकराव में शामिल पक्षों के मार्गदर्शन, उन्हें संभालने और समान दृष्टिकोण पर लाने के भारत के कौशल को दर्शाता है।.

रविशंकर ने अंतररष्ट्रीय शांति दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन द्वारा आयोजित एक विशेष सत्र ‘डिस्कोर्स ऑन पीस’ में मुख्य भाषण दिया।.