सिब्बल ने ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना को लेकर प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया

सोजप

नयी दिल्ली,  राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल ने ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को शिल्पकारों की याद 10 साल बाद और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आई है।.

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मोदी जी राजनीति के मास्टर शिल्पकार हैं। 10 साल तक कारीगरों को भूले रहे ! 2024 से ठीक पहले उन्हें याद किया! क्या यह सहूलियत की बात नहीं है?’’.