मारुति सुजुकी को जीएसटी प्राधिकरण से कारण बताओ नोटिस

maruti-suzuki_large_0849_153

नयी दिल्ली,  मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसे जीएसटी प्राधिकरण से कारण बताओ नोटिस मिला है।.

 

कंपनी ने कहा कि यह नोटिस पहले से चुकाए गए कर को वसूलने, ब्याज की मांग करने और जुर्माना लगाने के लिए जारी किया गया है। नोटिस में कुल 139.3 करोड़ रुपये की मांग की गई है।.