प्रधानमंत्री ने दुनिया भर के यहूदियों को नव वर्ष रोश हशनाह की बधाई दी

fy6thb

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, वहां की जनता और दुनिया भर के यहूदियों को रोश हशनाह की शुभकामनाएं दी। रोश हशनाह यहूदी नववर्ष है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शना तोवा! मेरे मित्र प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इजराइल की जनता और दुनिया भर के यहूदियों को रोश हशनाह की बहुत -बहुत शुभकामनाएं। नववर्ष सभी के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि लेकर आए।’’

प्रधानमंत्री ने हिब्रू भाषा में भी यही संदेश ट्वीट किया। हिब्रू भाषा में ‘शना तोवा’ का अर्थ ‘नव वर्ष शुभ हो’ होता है।