लोकसभा ने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर बधाई दी, बिरला ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की प्रशंसा की

discover

नयी दिल्ली,  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि इस आयोजन की सफलता ने प्रत्येक भारतीय को गर्व से भर दिया है।

 संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए जी20 शिखर सम्मेलन की भारत की मेजबानी का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सदन सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए देश को बधाई देता है।