किम जोंग ने रूस के विदेश मंत्री के साथ हथियार सहयोग पर चर्चा की

सियोल, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने रूस के रक्षा मंत्री के साथ दोनों देशों की सेनाओं के बीच ‘‘रणनीतिक एवं सामरिक सहयोग’’ को मजबूत करने पर चर्चा की। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।.

किम रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं, जिसे लेकर पश्चिमी देशों ने चिंता जाहिर की है। विशेषज्ञों का मानना है कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले के बीच मॉस्को को उत्तर कोरिया से हथियार मिल सकते हैं, जिससे युद्ध में तेजी आ सकती है।.