शादी के 27 साल बाद अलग हो रहे हैं जैकमैन और डेबोरा

Wolverine-fame-Hugh-Jackman-broken-marriage-separated-after-27-years-news-in-hindi

लॉस एंजिलिस,  हॉलीवुड अभिनेता ह्यू जैकमैन और उनकी पत्नी डेबोरा-ली फर्नेस ने शादी के 27 वर्ष बाद घोषणा की है कि दोनों अब अलग हो रहे हैं। दोनों ने पीपल पत्रिका को दिए संयुक्त बयान में यह जानकारी दी।.

अभिनेता और उनकी पत्नी बयान में कहा, ”हमें लगभग तीन दशकों तक एक अद्भुत और प्रेम से भरे हुए विवाह के बंधन में पति और पत्नी के रूप में एक साथ रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हमारी यात्रा अब बदल रही है और हमने अपनी निजी भलाई के लिए अलग होने का फैसला किया है।.