रूस के साथ भारत के संबंध स्थिर हैं: एस जयशंकर

2023_9image_02_12_17045631612

वाशिंगटन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि रूस के साथ भारत के संबंध भले ही ‘शानदार’ न हों लेकिन दोनों के बीच रिश्ते स्थिर हैं।.

 

उन्होंने आशा जताई कि रूस एशिया पर अधिक ध्यान देगा क्योंकि पश्चिम के साथ उसके रिश्ते ‘टूट गये’ हैं।.