हॉकी रैंकिंग : भारतीय पुरूष तीसरे, महिलायें सातवें स्थान पर

2022_5image_22_12_252206816hockeyfinal

लुसाने (स्विटजरलैंड), भारतीय पुरूष हॉकी टीम अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की ताजा रेंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई ।

भारत (2771) मई 2022 में शीर्ष तीन से बाहर हो गया था । भारत की रैंकिंग में सुधार पिछले महीने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत मिलने से हुआ है ।

भारत ने सात में से छह मैच जीते और एक ड्रॉ रहा । यूरो हॉकी फाइनल में नीदरलैंड से हारी इंग्लैंट टीम शीर्ष तीन से बाहर हो गई । नीदरलैंड (3113) शीर्ष पर है जबकि बेल्जियम (2989) दूसरे स्थान पर है । जर्मनी पांचवें और आस्ट्रेलिया छठे स्थान पर है जबकि उनके बाद अर्जेंटीना और स्पेन हैं ।

महिला रैंकिंग में नीदरलैंड शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे और अर्जेंटीना तीसरे स्थान पर है । बेल्जियम चौथे और जर्मनी पांचवें स्थान पर है । भारत एक पायदान चढकर सातवें स्थान पर पहुंच गया है । स्पेन आठवें, न्यूजीलैंड नौवे और जापान दसवें स्थान पर है ।