धीमी पिचों पर अपनी बल्लेबाजी सुधारने की कोशिश कर रहे हैं : गिल

65055b6f8e0d4

कोलंबो,  शतकवीर शुभमन गिल को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाज एशिया कप सुपर फोर मैच में धीमी पिच पर बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ जूझते नजर आये लेकिन इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वे ऐसी पिचों पर महारत हासिल करने के लिए अपने बल्लेबाजी कौशल पर काम कर रहे हैं।.

भारत को इस मैच में छह रन से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल खेलेगी। गिल ने कहा कि विश्व कप और एशिया कप फाइनल को देखते हुए इस पहलू पर ध्यान लगाना महत्वपूर्ण है।.