एशियाड पदक पर नजरें, शादी के पांचवें दिन शिविर में लौटी सविता, हनीमून भी छोड़ा

1600x960_31840-savita-punia

नयी दिल्ली,  पेरिस ओलंपिक को लक्ष्य बनाने वाली भारतीय महिला हॉकी कप्तान सविता पूनिया अप्रैल में शादी के बाद पांचवें दिन ही शिविर में लौट आई थी, हनीमून पर नहीं गई और अलग टाइम जोन होने के कारण विदेश में बसे अपने पति से फोन पर भी अब कम बात हो पाती है ।.

तोक्यो ओलंपिक 2020 में चौथे स्थान पर रहकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की अनुभवी गोलकीपर सविता का लक्ष्य पेरिस में अगले साल पदक की कमी को पूरा करने का है और इसके लिये वह कोई कुर्बानी देने से पीछे नहीं हट रहीं ।.