दीक्षा स्विस लेडीज ओपन गोल्फ में शीर्ष 10 में

2_1693321777cxcx

होल्जहौसर्न (स्विट्जरलैंड),   भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर दूसरे दौर में पांच अंडर 66 के शानदार स्कोर के साथ वीपी बैंक स्विस लेडीज ओपन में शीर्ष 10 में पहुंच गई हैं।.

पहले दौर में एक अंडर 70 का स्कोर बनाने वाली दीक्षा का कुल स्कोर छह अंडर 136 है और वह शनिवार को संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर चल रहीं थी।.