चीन को उसके देश में हराने से युवा निशानेबाजों का आत्मविश्वास बढा, कहा पिस्टल कोच समरेश जंग ने

ईशा-सिंह-पलक-गूलिया

नयी दिल्ली, एशियाई खेलों में अभूतपूर्व प्रदर्शन करने वाले भारत के युवा निशानेबाजों की तारीफ करते हुए राष्ट्रीय पिस्टल कोच समरेश जंग ने कहा कि चीन जैसे दिग्गज को हराकर इन्होंने अपनी क्षमता और संभावनायें साबित कर दी है और अब इस लय को बरकरार रखने की जरूरत है ।.

10 मीटर एयर पिस्टल कोच जंग ने हांगझोउ से भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ यह उनके सफर की शुरूआत है । अभी ये 17 , 18 , 20 वर्ष के हैं और इन्हें लंबा सफर तय करना है लेकिन ये एशियाई खेल उनके लिये मील का पत्थर साबित होंगे ।’’.