कांग्रेस सांसद श्री थानेदार ने हिंदू, बौद्ध, सिख और जैन अमेरिकी कॉकस की शुरुआत की

3-69

वाशिंगटन,  अमेरिका के 24 से अधिक सांसद कांग्रेस के द्विदलीय हिंदू, बौद्ध, सिख और जैन अमेरिकी कॉकस में शामिल हो गए। कॉकस के संस्थापक और भारतीय अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने यह जानकारी दी।.

थानेदार ने शुक्रवार को अमेरिकी कांग्रेस में कॉकस की औपचारिक शुरुआत की, जिसका मकसद धार्मिक भेदभाव से निपटना और हिंदू, बौद्ध, सिख तथा जैन धर्म के लोगों के लिए धार्मिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है।.