अमेरिका की हंटिंग, जिंदल सॉ ने नासिक में ढाई करोड़ डॉलर का ओसीटीजी संयंत्र लगाया

2023_9$img18_Sep_2023_PTI09_18_2023_000099B-ll

घरेलू कंपनी जिंदल सॉ महाराष्ट्र में अमेरिका स्थित हंटिंग एनर्जी सर्विसेज के साथ संयुक्त उद्यम में स्थापित 2.5 करोड़ डॉलर की सुविधा का सोमवार को उद्घाटन किया।.

पाइप विनिर्माता जिंदल सॉ ने 2019 में भारत में तैयार सीमलेस केसिंग व ट्यूबिंग के विनिर्माण के हंटिंग की पेटेंट कनेक्शन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के लिए साझेदारी की थी।.