5 हजार किमी उड़कर मध्य प्रदेश पहुंची मंगोलियन कोयल ‘ओनोन’

नई दिल्ली. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल खबर कई बार बहुत सी जानकारी देती है. इस बार भी IFS अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने बताया कि एक पक्षी जिसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में देखा गया वह 29 अप्रैल को केन्या में था. यह मंगोलिया की एक ओनोन- Onon a Cuckoo (कोयल की प्रजाति) है. इसने करीब 5000 किलोमीटर की उड़ान भरी और मध्य प्रदेश पहुंची. इसने यह उड़ान एक हफ्ते में पूरी कर सोमवार को मप्र की सीमा में प्रवेश किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि यह बहुत ही अद्भूत है. इस पोस्ट को अभी तक 1 लाख से ज्यादा बार री-ट्वीट किया जा चुका है. कासवान ने लिखा कि कोई मशीन प्रकृति को नहीं हरा सकती, कल्पना करें कि अरब सागर के ऊपर और हजारों किलोमीटर तक नॉन स्टॉप उड़ान कैसी होगे.
He is Onon a Cuckoo. This bird was in Kenya on 29th April. Today he is in Madhya Pradesh. He has completed his crossing of the Arabian Sea to India and, for good measure, flown another 600 km inland also. It is 5000 Kms flying in a week. Feel that amazing feat. @BirdingBeijing pic.twitter.com/SGfuGO3MkS
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 4, 2020
एक समाचार पर में छपी खबर के अनुसार पता लगाया जा रहा है कि ओनोन पसंदीदा स्थल कौन से हैं. कहां वह ठहरना पसंद करती है. सोमवार दोपहर ढाई बजे के आसपास ओनोन गुजरात में द्वारिका से आगे स्थित बराड़िया गांव की तरफ से मप्र में आई. यहां उसकी लोकेशन रतलाम से पहले कुंदनपुर के पास वरोठ माता मंदिर और जैन तीर्थ बिबड़ोद के पास मिली है. आश्चर्य की बात है कि ओनोन ने पूरा अरब सागर पार करते हुए 5000 किमी का सफर तय किया है.