मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन

साल 2020 लगातार एक के बाद एक झटके दे रहा है. हाल ही बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सबको चौंका दिया था. अब एक और बुरी खबर सुनने में आ रही है मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया है. सांस लेन में शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार देर रात 1.52 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. कोरियोग्राफर सरोज खान गंभीर मधुमेह और संबंधित बीमारी से पीड़ित थीं. उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. उनकी मौत पर बॉलीवुड से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब सुबह 7 बजे मलाड स्थित कब्रिस्तान में सरोज ख़ान को दफनाया गया.
सरोज खान ने परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि सरोज खान डायबेटिक भी थीं. सरोज खान के निधन के बाद से फिल्म और टीवी जगत के सितारे स्तब्ध हैं. सरोज खान को तबीयत बीती रात काफी ज्यादा बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि सरोज खान के निधन का कोरोना वायरस के कोई लेना-देना नहीं था. सरोज खान का कोरोना टेस्ट भी हुआ था जो कि नेगेटिव पाया गया था.
सरोज खान ने अपने 40 साल के करियर में सफलता की बुलंदियों को छुआ था. सरोज खान ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गानों को कोरियोग्राफ किया था. सरोज खान ने तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीता था. सरोज खान ने कोरियोग्राफी में सबसे ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किए थे. बॉलीवुड की हर बड़ी हीरोइन ने उनके इशारों पर डांस किया था. सरोज खान की माधुरी दीक्षित संग जोड़ी सुपरहिट थी.