Lockdown में बाहुबली का डायलॉग बोलते दिखे डेविड वॉर्नर, बेटी के साथ बनाया TikTok Video

मुंबई. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान दुनियाभर में आम से लेकर खास तक सभी अपनी सुरक्षा के लिए घरों में बंद हैं. ऐसे में बात करें सेलेब्रिटीज की तो सभी इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव हो गए हैं. ये सेलेब्स आए दिन अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ दिलचस्प शेयर करते दिखाई दे जाते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी कुछ ऐसा ही किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जुड़े अपने फैंस के साथ एक बेहद क्यूट टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) शेयर किया है. इस वीडियो में डेविड फिल्म बाहुबली का डायलॉग (Baahubali Dialogue) बोलते दिख रहे हैं. वहीं उनके इस टिकटॉक वीडियो का हिस्सा उनकी प्यारी सी बेटी भी है. दरअसल, डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर बेटी के साथ एक टिकटॉक वी़डियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो प्रभास स्टारर एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ का डायलॉग बोलते दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं इस वीडियो में उन्होंने प्रभास के जैसा आउटफिट भी पहन रखा है. वॉर यूनिफॉर्म में दिख रहे डेविड वॉर्नर ने सिर पर शील्ड भी पहन रखी है. किसी सिपाही के कॉस्ट्यूम में दिख रहे डेविड इस वीडियो में तेलुगु बाहुबली का डायलॉग बोल रहे हैं.
डेविड वॉर्नर के इस वीडियो में उनकी प्यारी सी बेटी भी दिख रही है, जो उनके डायलॉग पर चियर करती हुई नजर आ रही है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने फैंस से फिल्म का नाम गेस करने के लिए कहा है… जो हम आपको पहले ही बता चुके हैं. डेविड का ये अंदाज भारतीय फैंस को खूब भा रहा है. यही कारण है कि उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.लॉकडाउन के दिनों में सिर्फ डेविड ही नहीं बल्कि क्रिकेटर विराट कोहली भी जबरदस्त सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका भी एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो पत्नी अनुष्का के साथ घर के बाहर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे थे.